गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र में नाले लगा साग निकलने गई दो सगी बहनों समेत तीन की नाले में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के अमेदा गांव में अरविंद की दो पुत्रियां पिंकी (11) और रूबी (9) एवं प्रीति (15) पुत्री श्याम प्यारे रविवार को साग खोटने गांव स्थित एक नाले में गई थी। तीनो की पानी मे डूबने से मौत हो गई। हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट