बरेली। सऊदी अरब उमरा यात्रा पर गए बरेली के यात्रियों ने तिरंगा लेकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर उमरा यात्रियों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी। देश दुनिया के अन्य इलाकों की तरह बरेली से भी मुस्लिम समुदाय के लोग उमरा यात्रा पर गए है। दरगाह वली मियां के सज्जादानशीं अनवर मियां केे साथ काफिले केे लोग उमरा कर चुके हैं। उमरा करने के बाद काफिले का मक्का समेत आदि जगह जियारत के लिए भी जाना हुआ। दुआ मांगने के बाद तमाम लोगों ने गणतंत्र दिवस मनाया। हाथों में तिरंगा लिए अपने मुल्क की सलामती के लिए दुआ भी की। इस मौके पर सय्यद नाजिर अली, हाजी आरिफ अल्लाह, मोहम्मद उस्मान, समीर अजीज, मेहताब शमसी, आशार खान, अशफाक हुसैन, मुजीब, सय्यद विकार अली,फैज शमसी, शाहिद हुसैन, इफ्तेखार हुसैन, मोहम्मद शाकिर, ताहिर जमाल, वसी उल्लाह, सुलेमान फारूकी, शमसुद्दीन, अंसार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
