जने -जने रामायणचरितं, प्रियजनभाषा संस्कृतं..
पाठयेम् संस्कृतं जगति सर्वमानवान्…
उत्तराखंड/ रिखणीखाल- प्रखंड रिखणीखाल की राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज रिखणीखाल प्रांगण में आयोजित संस्कृत भाषा प्रतियोगिता खण्ड स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में सम्पन्न की गई। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के विधायक महन्त दिलीप सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य शालिनि बलोदी, खण्ड विकास अधिकारी नरेश सुयाल ,खण्ड संयोजक मोहित पंत समेत गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर की। इण्टर कालेज रिखणीखाल के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा अतिथियों का स्वागताभिनन्दन किया।गीत नाटिका के माध्यम से लोक-संस्कृति तथा संस्कृत भाषा को जन जन की भाषा बनाने,श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने,श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन तथा देवी भगवती के विविध रूपों का यशोगान समेत प्रस्तुतियों में जने जने रामायणचरितं, प्रियजन भाषा संस्कृतं,मनसा सततं स्मरणीयं आदि आकर्षक प्रस्तुतियां राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज रिखणीखाल,बड़खेत,राक उमावि कोटड़ी,इंटर कॉलेज खनेताखाल,इंटर कालेज किल्बोखाल, इंटर कॉलेज सिद्धकाली , राउमावि गाड़ियूं, राजकीय इण्टर कॉलेज कर्तिया, राजकीय इण्टर कॉलेज डाबरी राउमावि काण्डा आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दी गईं।
विविध प्रतियोगिताओं के विजेता टीम की वरिष्ठ वर्ग में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय इण्टर कॉलेज डाबरी, द्वितीय रिखणीखाल, तृतीय खनेताखाल रहे। समूह गान में बड़खेत,सिद्धखाल व कर्तिया क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। श्लोकोच्चारण में राइंका रिखणीखाल की कुमारी महक नेगी, सिद्धखाल की कुमारी किरन तथा बड़खेत की कुमारी कुमकुम प्रथम द्वितीय व तृतीय रहीं। आशुभाषण प्रतियोगिता में रिखणीखाल की दीपिका प्रथम, डाबरी की शिवांशी द्वितीय तथा सिद्ध खाल की किरन तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बड़खेत, रिखणीखाल व डाबरी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।
कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में श्लोकोच्चारण में डोबरियासार की कुमारी साक्षी प्रथम,बड़खेत की कुमारी अनामिका द्वितीय तथा रिखणीखाल की कुमारी दिव्यांशी रावत तृतीय श्रेणी पर रहीं। संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में डोबरियासार प्रथम, कोटड़ी सैंण द्वितीय तथा रिखणीखाल तृतीय रहे। संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में कर्तिया प्रथम, रिखणीखाल द्वितीय व सिद्ध खाल तृतीय रहे। आशुभाषण प्रतियोगिता में कण्डिया की कुमारी साक्षी प्रथम, डाबरी की कुमारी सोनिया नेगी द्वितीय तथा रिखणीखाल के अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में बड़खेत, रिखणीखाल व कण्डिया प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में क्रमशः रिखणीखाल, काण्डा व बमणगांव प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे। छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु अभिभावकों समेत डॉ. अम्बिका प्रसाद ” बिनीता ” ध्यानी,मोहन नेगी, विनोद रावत, मोहित सुंद्रियाल,बृजमोहन देवरानी, महेंद्र नेगी, अनिल कुमार आदि जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रमुख निर्णायकों में आचार्य अनिल कुकरेती,संभव सिंह अधिकारी, आचार्य रमेश चंद्र बलूनी, जयन्ती सुंद्रियाल,बबीता,शैलेजा जोशी, मुकेश पाल आदि ने विविध प्रतियोगिताओं में भूमिका निभाई।मंच का संचालन व निर्देशन आचार्य विनोद डोबरियाल ने किया। खण्ड संयोजक मोहित पन्त ने सभी से संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी से मिलकर इसके प्रचार प्रसार की अपील की तथा अतिथियों व प्रतिभागियों को साधुवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों,छात्रों को पुरस्कृत किया गया।