संपूर्ण समाधान दिवस मे अचानक पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी: सख्त तेवर देख अधिकारियों के उड़े होश

*कमिश्नर के तेवर देख अधिकारियो मे मचा हड़कंप
*एक महिला की विद्युत सम्बन्धी शिकायत पर एसडीओ को लगाई कड़ी फटकार
*ग़रीबो के मकान ना बनने की शिकायत पर एडी ओ को भी जमकर लताड़ लगाई

नकुड/ सहारनपुर – ब्लॉक सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे अचानक कमिश्नर पहुंच गये।एस वी राजमौली ने बैठते ही अपने कड़े तेवर दिखाए तो अधिकारियो मे हड़कंप मच गया और मोबाइल पर व्यस्त कई अधिकारी गंभीर मुद्रा मे नजर आए।
कमिश्नर के सामने जब एक महिला ने विद्युत की शिकायत बार बार होने के बावजूद समाधान न होने की शिकायत की तो कमिश्नर का पारा चढ़ गया और विद्युत एसडीओ को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई इतना ही नहीं जब धोलापडा निवासी महिला वारिसा ने आवास के लिए पात्र होने के बावजूद अपात्र कर दिए जाने की शिकायत की थी कमिश्नर ने बीडीओ को आवाज लगाई परंतु बीडीओ पर अतिरिक्त चार्ज होने के चलते उपस्थित सरसावा ब्लॉक के एडीओ को भी फटकार लगाते हुए अभी जाकर जांच करने के निर्देश दिए।
वहीं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने भी पुलिस को पंचायत चुनाव के मद्दे नजर छोटी से छोटी घटना पर खुद थाना प्रभारी को गंभीरता से जांच के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर कुल 41शिकायतों में से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
वहीं हर बार की तरह आज भी अवैध कब्जा हटवाया जाना प्रधानमत्री आवास में पात्र के बावजूद मकान न बनाए जाने आदि की शिकायते रही।
इस मौके पर गंगोह के जितेंद्र कुमार शर्मा गंगोह ने दुकानों के पास अतिक्रमण होने नर्गिस ने मकान बनवाने सत कुमार ने पैमाईश कराने अमित कुमार नाई नगली ने जॉब कार्ड व मकान बनवाने टाब र मुस्तकहम मे नलकूप संख्या 197 काफी दिनों से खराब होने आदि की शिकायते दर्ज की गई।
इस मौके पर एसडीएम हिमांशु नागपाल सीओ अरविंद सिंह पुंडीर तहसीलदार देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *