पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के चरए गांव में बीती रात 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से आवासीय मड़ई जलकर राख हो गई।जिसके चलते एक लाख रुपये की क्षति पहुंची।
बताया जाता है कि गांव से बाहर रामबली चौहान मड़ई लगाकर जीवन यापन करता है।बीती रात किसी कारण से संदिग्ध परिस्थितियों में उसके मड़ई में आग लग गई।जब आग जोर पकड़ ली तो बाहर सोए परिजनों को आभास हुआ और चिल्लाए तो आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली और मड़ई जलकर राख हो गई।जिसमें उसमे रखा गेहू,चावल,सरसो , व 4 हजार नगद समेत हजारो रुपये के घर ग्रहस्थी के सामान जलकर राख हो गए।पीड़ित के मुताबिक एक लाख रुपए का सामान जल गया।
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर