आगरा – संदिग्ध परिस्थिति में विवाहित युवती की मौत होने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया।एक समुदाय की युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी की थी ।मौत के बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए ।घटनास्थल पर जमकर पथराव और फायरिंग हुई।
जानकारी के अनुसार वर्षा नामक युवती उम्र 22 वर्ष निवासी नमक की मंडी थाना शाहगंज ने फहीम नामक युवक उम्र 25 वर्ष पुत्र कय्यूम हाल निवासी चिल्ली पाड़ा 5 वर्ष से किराए पर रहता है से शादी की थी ।अलग-अलग समुदाय के लड़के और लड़की ने 1 साल पूर्व शादी की थी । फहीम पुत्र कय्यूम जनता गैराज नाम से गोविंद नगर साकेत कॉलोनी में अपना गाड़ी का गेराज चलाता है ।झांसी का रहने वाला फहीम 20 साल से आगरा में अलग-अलग स्थान पर किराए पर रहता था ।
हिंदू मुस्लिम के बढ़ते तनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है ।वर्षा ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है ।यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा ।घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा की बताई जा रही है।
– आगरा से योगेश पाठक