कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के नया पटेल नगर ब्लाक कार्यालय के पास अपने निजी मकान बनाकर रह रहे कमलेश कुशवाहा पुत्र मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ घिलौर थाना नदीगांव से यहां आए हुए थे और उनके लड़के पानी पूरी का धंधा महाराष्ट्र राज्य में करते है और अपने घर आये पंकज कुशवाहा ने अपने घर आकर दरवाजे की कुंडी बजाई लेकिन अंदर से कोई आवाज न आते देख उसे कुछ आशंका हुई तो उसने दरवाजे पर लगे जंगले से झांककर देखा तो वह दंग रह गया तभी उसने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी आ गई और कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे की कुंडी खुलवाई और देखा तो आंगन में बने लोहे के जाल से कमलेश कुशबाहा की फांसी लगी लाश लटकती मिली और बगल में पड़ी चारपाई पर उसकी पत्नी कैलाशी की लाश रक्त रंजित अवस्था मे पड़ी मिली संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर मे दो लाशें मिलने की खबर से सनसनी फैल गई और सूचना पाकर जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह भी मौके पर आ गए और गहनता से घटना स्थल का मुआयना किया और उरई से फॉरेंसिक टीम को बुलवा लिया जहाँ टीम ने घटना स्थल से कुछ अहम साक्ष्य लिए है घटना स्थल पर जो लाशें पाई गई उससे ऐसा लग रहा था कि कही यह लाशें कई दिन पूर्व की है क्योंकि लाशों से बुरी दुर्गंध आ रही थी और लाशों में कीड़े भी पड़ गए थे और लाशें बुरी तरीके से काली पड़ गई थी और कमलेश की लाश से तो शरीर की चमड़ी उतर कर जमीन पर गिर रही थी बड़ी मशक्कत के दोनों लाशों को निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा बताया कि मामला संदिग्ध है और दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहना सम्भव होगा घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा कोतबाल विनोद कुमार मिश्रा मंडी चौकी प्रभारी केदारसिंह खेड़ा चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह सिपाही लोचन सिंह अजित सिंह बबलू कुमार आनन्द तिवारी जितेंद्र चौधरी श्याम चौधरी सतेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल कुसुमलता तिवारी रश्मि कटियार अनुज यादव विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कही आशनाई का तो चक्कर नही संदिग्ध मौतों में
कोंच(जालौन)नया पटेल नगर में कमलेश और उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाशों में एक बात लोगो के जहन में उठ रही कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि दोनों ने मौत को गले लगाया बताते है कि म्रतक कमलेश कुशबाहा की पत्नी गुड्डी देवी का एक वर्ष पूर्व निधन गया था और कमलेश कुशबाहा की पत्नी गुड्डी की बहन कैलाशी की शादी कमलेश के छोटे भाई बराती कुशबाहा से हुई थी और बराती की तीन वर्ष पूर्व म्रत्यु हो गई जिससे बराती की पत्नी कैलाशी को कमलेश बतौर धर्म पत्नी के रूप में घर पर रखने लगा और कोच के एक निजी मकान बनाकर रह रहे थे और म्रतक कमलेश के दो लड़के जिनमे पंकज कुमार की शादी हो गई और अजय अभी अविवाहित है जो घर से बाहर रहते थे आखिर क्या हो गया कि दोनों संसार से चल बसे बताते है म्रतक ने अभी कुछ माह पहले ही शादी कर ली थी।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन