आजमगढ़- थाना के ग्राम सिकरौर सहबरी गांव में एक युवा कृषक की रविवार की सुबह धान की ओसाई करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम को भेज दिया। मृतक राजबहादुर यादव 34 पुत्र चितबहाल यादव रविवार की सुबह खेत मे पानी चला रहा था तभी करेन्ट की चपेट में आने जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घर वाले पहले सिकरोर बाजार किसी प्राइवेट डाक्टर के पास ले गये जहां से सरकारी अस्पताल फूलपुर ले गये वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सरायमीर पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के चार पुत्री एक पुत्र है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़