संत रविदास महोत्सव में सूरमयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

वाराणसी- आज संत रविदास सोसाइटी के तत्वाधान में संत रविदास पार्क नगवां,लंका में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 642वी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित संत रविदास महोत्सव में सूरमयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती आशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री अजय राय ,संस्थापक सुबहे बनारस डॉ रत्नेश वर्मा ,हाजी नासिर जमाल, श्री जगदीश्वर चौधरी,श्री सीताराम केसरी एवं श्री निरंजन देव भारती ने दीप प्रज्जवलित कर एवं संत शिरोमणि के तैल चित्र पर माल्यर्पण कर किया। तदुपरान्त संत रविदास पार्क में दीप प्रज्वलन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत शिरोमणी की वाणियों उनके सामाजिक संदेशों को गीतों के माध्यम से कलाकारों ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर भारी संख्या में पंजाब एवं विदेशों से आये भक्तों ने खूब लुत्फ उठाया और सांस्कृतिक संध्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक संध्या में सितार वादक श्री हंसराज प्रभाकर के नेतृत्व कलाकारों श्रीऋषि सिंह,श्री राहुल देव ,श्री पंकज एवं सुश्री नेहा चटर्जी ने अपने गीतों से मंत्रमुग्ध किया वही जापानी कलाकार वाका जी ने इसराज,तबलावादक श्री सुनील, बाँसुरी पर श्री सुनील प्रसन्ना एवं श्री विजय बावला ने अपने वाद्ययंत्रों से जादू बिखेरा। इस अवसर पर रविदास सोसाइटी के सदस्यों श्री राज बाबू दरोगा,श्री अनिल खरवार,श्री हिमांशु राव,श्री राधेश्याम,श्री संतोष कुमार,श्री नित्यानंद,श्री सुधांशु राव,श्री अनिल संत,श्री सुभाष साहनी,श्री राज कुमार टुनटुन,श्री अरविंद चौधरी एवं श्री प्रखर कुमार ने आयोजन के प्रबंधन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री हिमांशु राव एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री निरंजन देव भारती ने किया ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *