बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के संगत मंडी में आज पत्रकारों के चुनाव हुए जिसमें सर्वसम्मति के साथ श्री राजकुमार को चेयरमैन श्री अजीत सिंह को प्रधान श्री गुरजीत चौहान को सीनियर मीत प्रधान श्री राजेश कुमार को जनरल सेक्टरी श्री भीमचंद को सलाहकार बलजिनदर सिंह सिद्धू को खजांची बलवीर सिंह अशोक कुमार और सुरेंद्र पाल के अलावा अन्य मेंबरों को नियुक्त किया गया इस मौके पर अजीत सिंह ने कहा कि जो पत्रकारों को मान सम्मान उनका है उन्हें पंजाब सरकार की तरफ से दिलाया जाएगा उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हक के लिए संघर्ष करेगा इसके बाद तुरंत क्लब के मेंबर आई जी एम एफ फारुकी को मिले और उन्हें क्लब के बारे में जानकारी दी इस मौके पर सभी मेंबरों का और पदाधिकारियों का हार पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया।
– बठिंडा से रिया के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
संगत प्रेस वेलफेयर क्लब के अजीत सिंह बने प्रधान
