बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर मे श्रीराधा जी की छठी महोत्सव के उपलक्ष्य मे नगरवासियों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन राजकपूर गुप्ता की दुकान के सामने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। भंडारा दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जो शाम तक चला। भंडारे मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु, नगरवासी और आसपास के लोग सम्मिलित हुए। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को छठी महोत्सव की बधाई दी। आयोजन स्थल पर माहौल पूरी तरह धार्मिक और भक्तिमय रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति-गीत गाकर वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। भंडारे में आए सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया और आयोजकों को धन्यवाद दिया।।
बरेली से कपिल यादव