श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शिव – शक्ति हर मिलाप मंदिर ‘ में कृष्ण भजनों पर झूमे भक्त

भजन गायक आशीष जौहरी एवं जगदीश भाटिया ने भजनों द्वारा बांधा समां

बरेली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जनकपुरी स्थित शिव – शक्ति हर मिलाप मंदिर प्रांगण में भजन गायक कलाकार आशीष जौहरी, जगदीश भाटिया एवं कलाकारों ने समां बांध दिया। श्री कृष्ण व राधा जी के भजनों की रसधारा में भक्तों ने डूबकर भजनों का खूब आनंद लिया। भजन गायक आशीष जौहरी के भजनों ” मेरे घनश्याम आए हैं ” , लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा एवं तेरा साथ निभायेगा – विश्वास जरूरी है ” आदि पर भक्तों ने भाव विभोर होकर झूमते हुए आनंद लिया। भजन गायक जगदीश भाटिया ने भी श्री कृष्ण एवं राधा जी के कई भजन प्रस्तुत किए एवं भक्तों को भजनों द्वारा भक्ति के रंग में भर दिया।जन्मोत्सव पर भव्य बधाई गाई गई और भक्तों ने झूमते नाचते गाते भगवान श्री कृष्ण का स्वागत किया। मैं तो नंद बाबा के घर जाऊंगी बधाई लेकर आऊंगी, स्वागतम कृष्णा स्वागतम कृष्णा और श्याम मुरली बजाने आओ भजनों पर समूचा मन्दिर परिसर रंगमय हो गया । ग्रुप कलाकारों में ( कीबोर्ड), जयप्रकाश ( ढोलक ), सुबोध कुमार ( पैड ), नितिन भारती( तबला ), आदि कलाकारों ने संगत दी। भजन कार्यक्रम एवं श्री कृष्ण जी की आरती उपरांत भक्तजनों के लिए प्रसादी वितरण भी किया गया। मंदिर कमेटी से अध्यक्ष राम सेठी, रोमी सेठी, अवधेश साहनी, मुकेश साहनी,मनोज कपूर, जितेंद्र साहनी ,अश्विनी बत्रा, बलराम, अरोड़ा संजय गुप्ता, राजू गुलाटी एवं अनुराग मेहरोत्रा का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *