मुज़फ्फरनगर – वैश्विक महामारी कोरोना के भय के चलते जहां पूरे देश -प्रदेश में हा हा कार मचा हुआ है तो वहीं इसके डर से पिछले सोमवार को किसी भी शिवालय के न खोले जाने से भक्तों में जहां निराशा छाई रही, तो वहीं जिला प्रशासन को कई हिन्दू संघटनो ने धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देते हुए मांग की थी की शिवालयों को खोलकर शोशल डिस्टेंसिंग के तहत भी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराई जा सकती है , जिसका असर आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार में देखने को मिला है जहां शहर के ह्रदय स्थल शिव चौक पर आने वाले श्रद्धालुओं को शोशल डिस्टेंसिंग के तहत व्यवस्था बनाकर कराई गई पूजा अर्चना।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के शिवालयों को लेकर है जहां पिछले सोमवार को श्रावण मास का पहला सोमवार होने के बाद भी भोले के भक्तों को निराशा हाथ लगी थी और उन्हें पुलिस की सख्ती के चलते बन्द किये गए शिवालयों में जल -पूजा अर्चना से वांछित होना पड़ा था।
जिसके चलते शहर के हिन्दू संघटनो से जुड़े लोगों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के सभी शिवालयों को खोलने की मांग की गई थी।
जिसका असर आज देखने को मिला है जहां जिला प्रशासन के दिशा निर्देशनो में जिले के समसत शिवालयों में पुलिस बल तैनात किया गया है और सभी शिवालय खुलवाकर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मन्दिर में आने वाले भक्तों को पूजा अर्चना एंव जल आदि चढ़ाने की अनुमति दी गई है।।
रिपोर्ट भगत सिंह /शिवम् धीमान