बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान बंद न करने की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मधुलिका ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बाजार बंद कराया। इससे बाजार मे भगदड़ मच गई। हालांकि श्रम विभाग के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपने क्षेत्र मे साप्ताहिक बंदी कराने की अपील की। नगर क्षेत्र मे साप्ताहिक बंदी की शिकायत पर उप श्रम आयुक्त ने व्यापार मंडल के अध्यक्षों को पत्र लिखा। शुक्रवार को उप श्रम आयुक्त ने कस्बे मे पहुंचकर खुली दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों की फोटो व वीडियो भी बनाई। श्रम विभाग की छापेमारी से व्यापारियों मे हड़कंप मचा रहा। इसके साथ ही चेतावनी दी कि साप्ताहिक बंदी मे अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अगली बार साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। व्यापारी संगठनों से सहयोग करने के लिए कहा है। वही व्यापारियों ने श्रम विभाग की टीम लौटने के बाद पूरा बाजार खुल गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मधुलिका, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप, एसआई अर्जित कुमार, कांस्टेबल कोशिंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव