बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुजरात के गोधरा स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर सहारनपुर जा रही थी तभी रास्ते में फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा स्टेशन पर ड्राइवर व गार्ड बदलने के लिए कुछ देर रुकी तो तेरह श्रमिक उतरकर भाग गए। जिससे रेलवे में हड़कंप मच गया बाद में पुलिस ने सभी को पकड़कर मीरगंज के शेल्टर होम मे क्वारंटीन किया। सोमवार को सभी का तीन सौ बेड हॉस्पिटल में चेकअप किया गया। गुजरात के गोधरा स्टेशन से रविवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन भिटौरा स्टेशन पर रुकी थी यहां ड्राइवर और गार्ड की ड्यूटी बदली जानी थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तेरह मजदूर बरेली के भी थे लेकिन बरेली स्टेशन पर इन मजदूरों को पुलिस ने उतरने नहीं दिया। जब ट्रेन भिटौरा स्टेशन पर 10 मिनट रुकने के बाद चली तो तेरह श्रमिक उतरकर घरों की ओर भाग लिए। जिससे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे ने इसकी जानकारी मीरगंज पुलिस को दी। आनन-फानन में मीरगंज पुलिस ने सभी की खोजबीन शुरू की तो रास्ते से पकड़कर पुलिस ने मीरगंज के शेल्टर होम में क्वारंटीन किया है। तहसील प्रशासन स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें बसों से उनके घरों मे भेजेगा।।
बरेली से कपिल यादव