बरेली। जिले मे एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने अपने पति समेत ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप लगाया है कि उसके काले रंग की वजह से पहले ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की बाद मे पति ने कमरे में ले जाकर उसके मुंह पर पेशाब कर दी। जिसके बाद तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि वह कैंट थाने भी गई मगर वहां पर उसकी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगायी। आपको बता दें कि थाना कैंट के ठिरिया निजावत खां की रहने वाली युवती की शादी करीब आठ महीनें पहले ठिरिया के ही खेड़ा मोहल्ला में आलम के साथ हुई थी। आलम स्प्रे पेंटर का काम करता है। महिला का आरोप है कि परिवार वालों ने सामर्थ के अनुसार काफी कुछ दिया। मगर इसके बाद भी ससुराल वाले उसे अपशब्द कहकर बुलाते थे। आरोप है कि महिला का पति उसे कई-कई दिनों तक भूखा रखता था। वह बार-बार उसे घर से निकालने के बारे में ही सोचते रहते है। महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी दो बार पंचायत हो चुकी थी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसका काला रंग होने की वजह से हर दिन ताना मारते। उसका पति आलम उसे यह कहकर मारता पीटता कि तू काली है मेरे किसी काम की नही आरोप तो यह भी है कि ससुराल वालों ने मारपीट कर महिला से अपने मायके से दहेज बतौर एक चार पहिया गाड़ी के लिए दस लाख रुपए मांगे। पीड़िता के मजबूरी जताने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक उसकी सास, ससुर, जेठानी और ननद ने बीते 10 अक्टूबर को भी काले रंग का ताना देते हुए दहेज की मांग की। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। बाल पकड़कर खींचे। लात-घूंसे मारे। इसके बाद पीड़िता का पति आलम उसे कमरे में खींचकर ले गया और उसके मुंह पर पेशाब कर तीन तलाक दे दिया। तब से वह न्याय के लिए भटक रही है। आरोप है कि पीड़िता पहले कैंट थाने गई। मगर वहां पर किसी ने उसकी कोई सुनवाई नही की। तब वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत कर न्याय की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव