शौचालय न बनने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कंदवा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत शौचालय न बनने से क्षुब्ध थाना क्षेत्र के ककरैत ग्राम सभा से संबद्ध करौती गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की अपराह्न गांव स्थित काली मंदिर पर प्रदर्शन कर अपने रोष का इजहार किया गया। वही सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान व शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेताया गया कि यदि अविलम्ब गांव में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण वृहद आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत अब तक गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। जनपद के अंतिम छोर व कर्मनाशा नदी के तट पर बसे ग्रामीणों को आज भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। महिलाएं को तो यहां प्रतिदिन शर्मसार होना पड़ता है। जबकि भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय में हर एक गांव में शौचालय बनवाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन यहां करौती में भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब भी ग्रामीण वंचित हैं। यही नहीं यहां विभागीय जनों सहित स्थानीय सेक्रेटरी का तो गांव में दर्शन ही दुर्लभ है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि यदि जल्द ही शौचालय का निर्माण नहीं हुआ तो मजबूरन स्थानीय ग्रामीणों को बृहद आंदोलन करना पड़ेगा। जिसके जिम्मेदार स्थानीय सेक्रेटरी व विभागीय जन होंगे। वही उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की मांग की गई है। प्रदर्शन में मुख्य रुप से अजय पांडे,मधु पांडे, मधुसूदन पांडे, राजवंश, वंश नारायण शर्मा, विक्रमा, आलमगीर, तसव्वर, रोशन पांडे, संतोष पांडे, सत्येंद्र, सुरेंद्र, मंगल, मीरा, विमला, ख,फूलकुमारी,सूरजी,सुमन,पूजा,आरती, सहित तमाम महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

सुनील विश्राम के साथ अंजनी सिंह -कंदवा चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *