पिंडरा/वाराणसी- प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर पिण्डरा में गुरुवार को बाल संसद की आपात बैठक हुई।जिसमे ”खुले में शौच मुक्त गांव ” विषय पर परिचर्चा किया गया और बाल संसद की अध्यक्षा के आग्रह पर सभी बच्चों ने शपथ लिया कि अपने गांव घर के लोगों को खुले में शौच करने से रोकने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह द्वारा प्रार्थना स्थल पर स्वच्छता विषय पर हो रहे सवालों के बीच पूछा गया कि इसमें कितने लोग खुले में शौच करते हैं। सन्नाटा छाया रहा। फिर प्रश्न कर पूछा कि अच्छा कितनों के घर शौचालय नहीं है? इसपर बहुत से बच्चे खडे़ हो गये। उन्हें बताया गया कि ”जिद”मां बाप से जिद करो, उन्हें बताओ इससे बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है। अनेक प्रकार के रोग होते है, मेरे स्कूल में शौचालय है तो मेरे घर क्यों नहीं,? आज घर जाकर जिद करने का संकल्प लिया। ”खुले में शौच मुक्त गांव ”विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमें उत्साह से प्रतिभाग किये। बच्चों को प्रेरित करने में प्रधानाध्यापक के साथ अध्यापक गण का सहयोग रहा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी