बरेली – शोएब सिद्दीकी काे यूट्यूब के द्वारा गोल्डन बटन की उपलब्धि मिलने पर युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए महापौर उमेश गौतम कार्यक्रम में उपस्थित हुए। शोएब सिद्दीकी यूट्यूब के द्वारा अपनी प्रतिष्ठा व व्यापार सह कुशल संपन्न कर रहे हैं बरेली का नाम दुनिया में रोशन कर रहें है इनके द्वारा यूट्यूब पर देखने वाले कार्यक्रम दर्शकों पसंद आ रहे हैं इनकी बढ़ती लोकप्रियता का लोहा लोग मान रहे है।यूट्यूब के माध्यम से गोल्डन बटन महापौर उमेश गौतम ने अपने हाथों से भेंट किया । उन्होने कहा कि बरेली के युवाओं की उन्नति तरक्की से बरेली का विकास व नाम प्रसिद्ध होता है इसी के साथ उपस्थित युवाओं की प्रशंसा की। आने वाले समय में शोएब सिद्दीकी चाचा की टीम द्वारा जस बाती सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है। कार्यक्रम में बरेली की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रही महापौर उमेश गौतम द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुराग शर्मा, अभिनव रस्तोगी, सोनू कुमार, सैयद सलमान अली ,तकी रजा आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा