बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे बुधवार तड़के करीब चार बजे सराफा दुकान मे भीषण आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। दुकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग आनन फानन नीचे उतरकर बाहर आए गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। पीड़ित सराफ ने कहा कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। थाना प्रेमनगर प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि बुधवार को तड़के करीब चार बजे राजेंद्र नगर स्थित शिव शक्ति ज्वैलर्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। सराफा दुकान के मालिक ब्रह्म वर्मा पुत्र शेर सिंह वर्मा का परिवार इसी दुकान की दूसरी मंजिल पर रहता है। धुआं निकलता देखकर सभी लोग आनन-फानन नीचे उतरकर बाहर आए और दुकान का शटर को खोला गया। दुकान में आग ने विकराल रूप ले लिया था। सूचना पर 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने लगातार पानी की बौछारें कर आग को काबू मे किया। गनीमत रही कि समय रहते टीम पहुंच गई। नही तो आग आसपास की दुकानों और मकानों को भी अपनी चपेट मे ले लेती। फायर विभाग के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लगा। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। अन्य कोई जनहानि नही हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड देर से पहुंचती, तो पूरा मार्केट जलकर खाक हो जाता।।
बरेली से कपिल यादव
