शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के एक गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से ई-रिक्शा सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो। जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव सियाठेरी निवासी बुजुर्ग रफीक अहमद पुत्र मुनीर बख्श बुधवार की बीती रात अपने खपरैल के घर में सो रहे थे कि अचानक उनके घर के तारो में शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूट कर आंगन में खड़े ई रिक्शा पर गिर गए। जिससे घर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर मकान मालिक ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी रफीक अहमद ने बताया कि वह अपने खपरैल के घर मे अकेले रहते हैं। पत्नी की वर्षो पहले मौत हो चुकी है। दो बेटियों की शादी कर चुका हूं। जीवन यापन के लिए किस्तों पर ई-रिक्शा लिया था। वह भी जल गया। घर मे शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग लाखो रुपये का नुकसान हो गया।।
बरेली से कपिल यादव