शेरगढ़ रामलीला में 3 दिन से चल रहा दंगल अवैध:पुलिस ने रुकवाया दंगल

शीशगढ/बरेली- शीशगढ़ के रामलीला मेले में चल रहा दंगल पुलिस ने रुकबा दिया है । जिसके चलते दंगल में भगदड़ मच गयी । आयोजको के साथ पुलिस की अभद्रता की बात सामने आई है । बताया जाता है कि टिकट ले रहे लोगों को पुलिस ने गालियां देकर भगाया।
जानकारी के अनुसार यदि दंगल अबैध रूप से चल रहा था तो 3 दिन तक कैसे चलता रहा। वह भी पुलिस की सुरक्षा में।
आज दोपहर जैसे ही दंगल शुरू हुआ । थाना शीशगढ़ की पुलिस पहुंच गयी और दंगल रुकबा दिया गया। कुछ ही देर बाद दंगल को शुरू करने का फरमान थाने से आ गया। टिकट बंटने लगे भीड़ टिकट लेकर दंगल देखने मैदान में घुस गई लेकिन फिर पुलिस ने आयोजको के साथ अभद्रता करके खदेड़ दिया। कुर्सी तोड़ दी । दंगल को रुकबाने का फरमान जारी कर दिया गया जिससे दंगल मे फिर भगदड़ मच गयी।
दंगल बंद होने से दर्शक अपने टिकट के पैसे मांगने लगे पैसे बापस न मिलने से कुर्सी मेज तोड़ डाली कुर्सियों लेकर भाग निकले।
एसडीएम मीरगंज रोहित यादव का कहना है कि श्रीरामलीला मेले की सामान्य परमीशन दी जाती है जो भी परम्परागत कार्य मेले में होते है। दंगल की अलग से अनुमति नही दी जाती है।
रामलीला मेला एस डी एम की अध्यक्षता में चल रहा है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *