शेरकोट में भगवान राम की भव्य बारात

शेरकोट /बिजनौर- श्री जनता राम लीला शेरकोट कमेटी के तत्वाधान में आज भगवान श्री राम की ऐतिहासिक बरात भव्यता के साथ निकली गयी।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी की ओर से नगर में सुसज्जित फूलों से सजाया गया राम बारात के साथ-साथ नगर की अद्भुत भूद छटा देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े रामलीला मैदान से शुरू हुई श्री राम बरात का शुभारंभ मुख्य अतिथि np सिंह ने फीता काटकर किया जबकि भगवान के डोले की आरती अमित रस्तोगी उर्फ़ बोनी भैया ने सयुंक्त रूप से हुई और आन वान शान के साथ निकली भगवान राम की भव्य बरात को देखने के लिए नगर के अलावा आसपास के गांवों के हजारों लोग पहुंचे देर रात तक संपन्न हुई राम बरात से नगर का वातावरण राम माय हो गया इस अवसर पर नगर को रंग बिरंगी लाइटों से बी चमकाया गया बिभिन्न संस्थाओं व प्रतिष्ठानो की ओर से पूर्ण सहयोग दिया गया राम बरात का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा तथा जलपान करा कर स्वागत किया गया अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही जैसे सबसे आगे झंडा था झांकियों में पंचमुखी हनुमान गणेश कार्तिक लक्ष्मी नारायण श्रीनाथ का दरबार भागीरथ प्रयास मां दुर्गा राम लक्ष्मण कुंभकरण वध और शंकर जी का दरबार काली माता आदि की झांकियों से बारात में उल्लास आ गया भगवान राम के डोली की झांकी ने श्रद्धालुओं का भाव विभोर होने पर विवश कर दिया भव्य एवं विशाल राम बरात का नेतृत्व जनता रामलीला कमेटी द्रोपदा मन्दिर कमेटी शेरकोट ने किया सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और कस्बा इंचार्ज रामकुमार ने सुरक्षा का पूर्ण जिम्मेदारी भली-भांति निभाई।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *