शुरू होने से पहले ही बन्द हुई स्पाइस जेट की वाराणसी-अहमदाबाद उड़ान

*बोइंग मैक्स 737 पर बैन के कारण बन्द करनी पड़ी उड़ान
वाराणसी/ बाबतपुर-युथोपिया में विमान हादसे के बाद भारत सहित कई देशों में बोइंग मैक्स 737 विमान पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके कारण स्पाइस जेट को अपनी एक दर्जन विमानों को बंद करना पड़ा इन्ही विमानों में से एक विमान 15 मार्च से वाराणसी अहमदाबाद सेक्टर के लिए शुरू करने की तैयारी थी जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 740 शाम 4.50 बजे अहमदाबाद से चलकर शाम 06.15 बजे वाराणसी पहुचेगी फिर यही विमान एसजी 742 बनकर शाम 07 बजे चलकर रात्रि 08.45 बजे अहमदाबाद पहुचेगी जिसकी बुकिंग भी करीब एक माह पूर्व से चालू हो गई थी जिसकी ज्यादातर सीटे बुक हो गई थी लेकिन यात्रियों के मोबाइल पर13 मार्च की शाम को मैसेज आया कि उपरोक्त विमान कैंसल कर दिया गया है आप या तो कस्टमर केयर से बात कर दूसरे विमान में बुकिंग कर लीजिए या फूल रिफंड ले लीजिए ज्यादातर यात्रियों ने तो दूसरे विमान में बुकिंग करा ली वही जिन यात्रियों ने मैसेज नही देखा वो शुक्रवार शाम को अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई और उन्हें बैरन वापस लौटना पड़ा
स्पाइस जेट के स्थानीय सेल्स मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि नागर विमानन निदेशालय द्वारा हमारे मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिस कारण हमें वाराणसी अहमदाबाद विमान सेवा शुक्रवार को नही शुरू हो सकी लेकिन शनिवार से हम दूसरा विमान लगाकर इसकी शुरुआत करेंगे यह विमान सेवा खासतौर से होली के त्योहार के मद्देनजर शुरू की गई है फिलहाल यह सेवा 30 मार्च तक ही है यदि रिस्पॉस ठीक रहा तो सेवा बढ़ाई भी जा सकती है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *