शीशगढ़, बरेली। सोमवार को नगर पंचायत शीशगढ़ कार्यालय मे बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन नीलोफर ने की। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे शामिल होने आये विधायक डॉ डी सी वर्मा का चेयरमैन ने गुलदस्ता भेंट का स्वागत किया गया। बैठक मे पूर्व के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। नगर मे एक करोड़ की लागत से शुद्ध पेय जल व्यवस्था के लिए नगर मे 33 स्थानों पर नए वाटर कूलर लगाने, 1 करोड़ 10 लाख की लागत से होने बाले विकास कार्य कराने पर समस्त सभासदों की सहमति पर मोहर लगने के साथ ही टेंडर पूरे हो चुके है। शीशगढ़ के बरेली बस अड्डा के पास बने स्वागत द्वार का जीर्णोद्धार तथा बहेड़ी बस अड्डा व बिलासपुर बस अड्डा पर पक्के स्वागत द्वार का निर्माण कराया जाएगा। ईओ प्रदीप कुमार से विधायक डॉ डीसी वर्मा ने लेखा जोखा पूंछा तो ईओ ने कोई ठोस जबाब नही देने पर विधायक ने जमकर फटकार लगाई। चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने नगर के कई छुटे कार्यो को पूरा कराने को विधायक से मांग उठाई। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक मे नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं नवनिर्वाचित सभासद गण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव