शीशगढ़ मे प्रतिबंधित पशु काटते दो तस्कर गिरफ्तार, फायरिंग करते हुए दो तस्कर भाग निकले

शीशगढ़, बरेली। प्रतिबंधित पशुओं का वध कर रहे दो कसाइयों को पुलिस ने धर दबोचा। जबकि इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक गाय व धारदार हथियार बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ क्षेत्र की नदी किनारे स्थित कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं का वध किये जाने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को सूचना मिली। सूचना पर सक्रिय हुए उपनिरीक्षक हर किशोर मौर्य, अमरीश शर्मा, कुलदीप कुमार, रियाजुद्दीन व कांस्टेबल राहुल शर्मा ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी। गौकशी कर रहे वब्लू पुत्र फकीर कुरेशी, हसनैन पुत्र फकीर कुरेशी निवासी गांव जाफरपुर थाना शीशगढ़ को गाय को बांधकर उसका वध करते हुए मौके से गिरफ्तार किया। अभियुक्त वब्लू व इसके दो अन्य साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। इनके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस एवं एक गाय जीवित व वध करने के उपकरण बरामद हुए। इन अभियुक्तों ने 25 नबम्वर को ग्राम बूंची के जंगल मे मिले गौवंशीय अबशेष को भी माना। अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्त वब्लू पर जानलेवा हमला करने व पशु वध अधिनियम की धारा मे थाना शीशगढ़ मे पहले से ही तीन मुकद्दमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *