शीशगढ़, बरेली। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जहां हर कोई घरों में है, वहीं दिन-रात की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी शीशगढ़ की व्यवस्था संभालने के लिए मुस्तैद हैं। कभी लाठियां बरसाने वाले हाथ आज निवाला लेकर लोगों के सामने खड़े हैं। कभी किसी के घर जाकर दवाई पहुंचा रहे हैं तो किसी को अस्पताल। यही कारण है कि समाज का हर तबका आज इनके सम्मान में नतमस्तक है। शहर से गांव तक इनके सम्मान में लोग फूल बरसा रहे हैं। खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। शीशगढ़ में रविवार को शाम करीब छह बजे एक्टिविस्ट सोसाइटी के मुस्लिम युवाओं ने थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी, एसआई रन सिंह, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद यामीन, अमित शर्मा, विशाल, दीपक सहित समस्त स्टाफ का पड़ाव चौराहे पर माला पहनाकर व फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। एक्टिविस्ट सोसाइटी के सदस्यो का कहना है कि पुलिस टीम का हर समय सहयोग करते रहेगे। पुलिस टीम का स्वागत करने वालों में अजहरुद्दीन, नसीम, अजमल, जीशान, रिजवान, मुशीर, मुजीब आदि शामिल रहे। इसके अलाबा जिला ईंट निर्माता समिति के जिला अध्यक्ष हाजी आफताब अहमद व प्रवेश कुमार देवल आदि रहे।।
-बरेली से कपिल यादव