शीशगढ़ के युवक की मुरादाबाद मे नदी मे नहाने के दौरान डूब कर मौत

मुरादाबाद, शीशगढ़। मेहमानी मे आया युवक मित्रों के साथ करुला नदी मे नहाने गया था। रपटे पर पैर फिसलने से डूब गया। गांव गोताखोरों ने एक घंटे बाद शव निकाल लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम नही कराया और कानूनी कार्रवाई के बाद शव बरेली ले गए। बरेली जनपद के शीशगढ़ निवासी तालिब पुत्र अकील अहमद तीन दिन पूर्व अपने फूफा अबरार के घर आया था। रविवार को फुफेरे भाई एवं गांव के अनस के साथ छजलैट से करीब 500 मीटर दूर अलीपुरा खालसा के असमालपुर में बह रही करुला नदी में नहाने चला गया। सुबह साढ़े दस बजे तालिब रपटे पर पहुंचा तो वहां करीब डेढ़ फुट पानी था। तेज-बहाव के कारण तालिब का पैर फिसल गया और नदी मे डूब गया। तालिब के साथ गया अनस उसे बचाने के लिए करुला नदी में कूद गया। अन्य दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के किसान एवं गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर छजलैट पुलिस, ग्राम प्रधान शमीम अहमद एवं सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार उर्फ बबलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने तालिब के फूफा एवं बरेली के परिजनों को सूचना दी। परिजनों का रोते- विखलते बुरा हाल था। भाई जमील ने शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। सायं पांच बजे शव बरेली ले गए। इस घटना से तालिब के परिजन सदमे मे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *