शीशगढ़, बरेली। रविवार की सुबह बरेली कैंट एरिया में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सुबह टहलने के लिए निकले सेना के जवान ने युवक के होश में आने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को घर ले आए। जानकारी के अनुसार कस्वा शीशगढ़ निवासी सलमान पुत्र डॉ. इजाज दिल्ली की मल्टी नेशनल कम्पनी में एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात है। शुक्रवार की रात में युवक कम्पनी से छुट्टी लेकर अपने घर को आने के लिए प्राइवेट बस में सवार हो गया। बस में युवक की सीट पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा। बस दिल्ली से चलने के बाद रात्रि 12 बजे गजरौला के एक ढाबे पर रुकी। बस के ढाबे पर रुकने के बाद युवक मोबाइल पर बात करने लगा। इतने में पास में सीट पर बैठा युवक दो चाय लेकर आ गया और मना करने के बाद भी उसने एक चाय युवक को पकड़ा दी। चाय पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह अपनी सीट पर जाकर बैठ गया उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा। सीट पर बैठा अज्ञात व्यक्ति कब उसके कपड़ो से भरे दो बैग, मोबाइल व जेब मे रखा पर्स निकाल कर ले गया। पर्स में तीन हजार रुपये नगदी के साथ ही क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड था । युवक की एक जेब मे दो हजार रुपये और थे जो सेफ बच गए हैं। बेसुध युवक के मामा रेहान अहमद के अनुसार उनको बरेली के कैन्ट एरिया के एक जवान ने सूचना दी। बस के चालक व परिचालक एक युवक को सड़क किनारे बस से उतारकर चले गए हैं। बेहोशी की हालत में युवक ने आपका फोन नम्वर बताया है। सूचना पर युवक के मामा परिजनों के साथ बरेली पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में घर ले आये। घटना के 40 घण्टे बाद भी युवक नशे की हालत में है।।
बरेली से कपिल यादव