*मनोकामना पूर्ण होने पर होता है भंडारा,हजारों भक्तो ने धाम में टेका मत्था लिया आशीर्वाद
*माँ के धाम में रोते रोते आते है,हसते हसते जाते है भक्त…महंत देवेश मिश्रा
वाराणसी/सेवापुरी -जंसा क्षेत्र के पचवार में स्थित प्राचीन आदि शक्ति जगत जननी माता शीतला मंदिर में गुरुवार को विशाल भंडारे व पूजन अर्चन का कार्य धूमधाम से सम्पन्न हुआ।मंदिर के महंत पंडित देवेश मिश्रा व सेविका किरन मिश्रा की अगुवाई में लोगों ने गुरुवार शाम को विधिवत्त रुप से मां शीतला की आरती की।जिसके उपरांत महिलाओं ने देवी पचरा की स्तुति की।देवी पचरा कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं सहित गाजीपुर,जौनपुर,औड़िहार,पिण्डरा,मिर्जामुराद,खानपुर,सैदपुर सहित हर क्षेत्र की महिलाओं ने भजन कीर्तन से माता रानी का गुणगान किया।भजन कीर्तन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।गुरुवार सुबह मंदिर में हवन पूजन किया गया।वहीं उसके उपरांत कन्या पूजन के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में जंसा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साथ साथ गाजीपुर, औड़िहार, जौनपुर क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।*
क्या कहते है भक्त….
गाजीपुर के रहने वाले रामआसरे वर्मा ने बताया कि हमारे घर पर बहुत सारी समस्याएं बनी हुई थी इस मंदिर पर आने से हमे सारे समस्याओ से छुटकारा मिल गया,सैदपुर के लक्ष्मण ने बताया कि हमारे लड़की की हालात बहुत नाजुक थी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया किसी के बताने पर हमने यहाँ आया और अब हमारी लड़की पूरी तरह से स्वस्थ होकर मन्दिर पर भी आने लगी है हमारे साथ,जौनपुर के सुधा पाठक का कहना है कि हमें काफी सालो तक कोई पुत्र रत्न की प्राप्ती नही हो रही थी मैंने 2 वर्ष पूर्व मन्दिर पर आना शुरू की पूजन अर्चन करने के दौरान माता रानी के आशीर्वाद से हमें 1 वर्ष पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई माता रानी सदैव दिन दुखियों पर अपनी छत्र छाया व आशीर्वाद बनाई रखती है।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी