बरेली- शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज बाकर हुसैन प्रॉपर्टी का विवाद फिर उठ गया है। ससुराल पक्ष द्वारा बहू को पीड़ित किया जा रहा है। प्रॉपर्टी के विवाद में मामला थाना किला निवासी छीपीटोला महिला आशूरा रिजवी ने पति ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए है।महिला का कहना है जिस मकान में शादी हो आई थी वह शिया वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ बाकर हुसैन के नाम से दर्ज है जिसकी खरीद फरोख्त गैरकानूनी तरीके से बिना बोर्ड की अनुमति लिए देवर मीसम रिज़वी काशिफ रिजवी आसिफ रिजवी बेचने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर ससुराल पक्ष द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई मौके पर महिला ने थाना किला में मारपीट की ससुराल पक्ष द्वारा प्रॉपर्टी को बेचने के संबंध में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।महिला ने अपने बच्चे अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की ससुराल पक्ष द्वारा प्रॉपर्टी के पीछे इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बरेली से तकी रज़ा