फतेहपुर। जनपद के अमौली विकासखंड शिक्षा अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय रुसिया में सड़क सुरक्षा तथा परिवहन अधिनियम के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कमल किशोर एवं कुशल संचालन सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह ने किया। जहां नौनिहाल छात्रों ने पूरे गांव में सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस को जागृत किया। जहां बच्चों नें लिखित पट्टी को लेकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा इत्यादि के नारे लगाते हुए रैली निकाली। विद्यालय परिसर में भी बालक बालिकाओं ने ट्रैफिक सुरक्षा तथा हेलमेट इत्यादि के प्रयोग को लेकर नाटक के रूप में प्रस्तुत किया। जिससे आम जनमानस पर गहरा प्रभाव पड़ा। विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगी कार्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान सहित अन्य कई कार्यक्रम विद्यालय के कुशल अध्यापकों द्वारा संचालित किए जाते हैं। प्रधानाध्यापक कमल किशोर ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में अनेक जानकारियां दी, इसके साथ साथ सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह ने भी ट्रैफिक नियमों तथा परिवहन नियम के अंतर्गत हेलमेट तथा दो पहिया वाहन में तीन सवारियों की मौजूदगी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल सरकारी अधिकारियों को दिखाने के लिए नहीं है बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाया जाता है जिससे एक्सीडेंट जैसे खतरे बचा जा सके। कदाचित किसी कारणवश एक्सीडेंट हो भी जाता है तो हेलमेट व्यक्ति के सर की सुरक्षा करता है जिससे उसे गहरी चोट नहीं पहुंचती और वह जल्द ही ठीक हो जाता है। विद्यालय के अन्य अध्यापकों ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों के साथ गांव में रैली निकाली तथा बच्चों को अपना संदेश देकर जागरुक किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक कुलदीप, सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह, अध्यापक रामकुमार सिंह अनुराग एवं शिक्षा मित्र प्रेमादेवी सहित विद्यालय के बच्चे कंचन, मनीष, शारुख, आदर्श, जयराम साहिल कुलदीप इत्यादि सभी बच्चे मौजूद रहे।
-दिव्या गौतम