भोजीपुरा, बरेली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोजीपुरा के गांव घंघौरा घंघौरी के शिक्षामित्र अनिल गंगवार के परिवार ने सैकड़ों गरीब लोगों के बीच सोमवार को अपने हाथों से बनाये हुए मास्को का गन्ना क्रय केंद्र रहपुरा करीम बख्श, प्रहलादपुर, इटौआ व ईट भट्टा मझुआ, घंघोरा मे जाकर वितरण किया। शिक्षामित्र अनिल गंगवार ने लोगों से अपील की कि बेवजह घर से बाहर निकलने पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलने का प्रयास करें। शिक्षामित्र ने कहा कि लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें, जगह जगह खाने, रुकने और कोरोना टेस्ट का इंतजाम सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन का पूर्ण रूपेण पालन ही है। इस दौरान विक्रम गंगवार, प्रताप चोपड़ा, अरुण कुमार, अमित कुमार सहित अन्य भी थे।।
– बरेली से कपिल यादव