फरीदपुर, बरेली। जिले के भुता क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सबदलपुर पर तैनात शिक्षामित्र व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुजान सिंह यादव के पिता रामपाल सिंह का मंगलवार की सुबह अचानक निधन हो गया। परिजनों के अनुसार भोर मे अचानक तबीयत खराब पर परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। जहां डाक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक हुआ है। पिता की मौत से उनके परिवार पर दु:खों पहाड़ टूट पड़ा है। पिता की मौत पर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव कलीनगला मे किया गया। उनका दसवां संस्कार सोमवार को होगा। शिक्षामित्र के पिता की निधन की सूचना मिलने घर पहुंचकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, अनिल यादव, दिनेश यादव, जसवीर यादव, भारत सिंह यादव आदि ने शोक जताया।।
बरेली से कपिल यादव
