शिक्षामित्रों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति, दो ब्लॉको की कार्यकारिणी भंग

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की आवश्यक बैठक शुक्रवार को चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे हुई। जिसमें अगस्त व सितंबर माह मे शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाई गई। इसमें समान काम, समान वेतन, मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण आदि मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी। बैठक मे संरक्षक विनीत चौबे ने कहा कि इसी को ध्यान मे रखकर संघर्ष किया जायेगा। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि यदि अगस्त माह मे प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की मांगों पर उचित निर्णय नही लिया गया तो सितंबर माह मे संघ अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। इसी के साथ फरीदपुर व रामनगर ब्लॉक निष्क्रिय के चलते कार्यकारिणी भंग कर दी है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि पदाधिकारी व शिक्षामित्र कमर कस ले। सभी ने शिक्षामित्र एकजुटता पर जोर दे। वहीं शेरगढ़ के सुरेंद्र पाल वर्मा को शेरगढ़ का ब्लॉक महामंत्री बनाया गया है। इस मौके पर कपिल यादव, कुमुद केशव पांडे, विनीत चौबे, अनिल यादव, भगवान सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, हेत सिंह यादव, सतीश चंद्र गंगवार, सत्यम गंगवार, ओमप्रकाश, मुंशीलाल, सुरेंद्र पाल वर्मा, नारायन दास, आसिम हुसैन, फरजंद अली सहित कई पदाधिकारी व शिक्षामित्र मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *