बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों के समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार सक्सेना व सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग को सौपा। इसके साथ ही अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने कहा शिक्षामित्रों की स्थिति बहुत दयनीय है। आज हम 20 वर्षों की सेवा के बाद अपने-अपने घर की जिम्मेदारियों तले दबे हुए है। इसके बावजूद शिक्षामित्रों की पंचायत चुनाव मे ड्यूटी 80 से 90 किलोमीटर के ब्लाकों में लगा दी गई है। ऐसे में विशेषकर महिलाओं को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। कोविड के चलते साधनों की कमी के कारण समय पर पहुंचना संभव नहीं है। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके निकटतम विकासखंड में लगाने की मांग की है। जिससे पंचायत चुनाव में अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से कर सकें। इसके अलावा पति पत्नी दोनों की ड्यूटी भी लगा दी है। आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के चलते पति पत्नी में से एक कार्मिक की ड्यूटी लगाने का आदेश है। इसके बावजूद भी जिले भर मे शिक्षामित्र पति पत्नियों की ड्यूटी लग गई है। इसके अलावा संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश को ईमेल भेजकर समस्याओं का निराकरण की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान सिंह यादव, सत्यम गंगवार सहित अन्य शिक्षामित्र साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव