फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एमएलसी प्रत्याशी ने इंटर कॉलेजों का भ्रमण कर चुनाव में शिक्षकों से समर्थन की अपील की। शिक्षकों की समस्याओं को डीआईओएस को अवगत कराया और उसका निराकरण कराया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष, पूर्व शिक्षक विधायक व संगठन के अधिकृत प्रत्याशी सुभाष चंद शर्मा ने जिले के विद्यालयों का भ्रमण किया। शिक्षकों की समस्याओं को सुना। शिक्षक साथियों से आगामी शिक्षक विधायक के चुनाव में समर्थन की अपील की। शिक्षको ने बताया कि आंवला तहसील 2018 में बी ग्रेड में परिवर्तित हुई जिसका एचआरए भी परिवर्तित हुआ लेकिन परिवर्तित एचआरए शिक्षक व कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है जबकि तहसील के अन्य विभागों में बी ग्रेड का एचआरए दिया जा रहा है। आंवला क्षेत्र के शिक्षकों की एचआरए संबंधित समस्याएं को लेकर शुक्रवार को डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ लोकेश कुमार और वित्त एवं लेखाधिकारी से इस संबंध में वार्ता की। काफी गहमागहमी के बीच वित्त एवं लेखाधिकारी सहमत हुए कि जो शासनादेश में आंवला का उल्लेख है वह बरेली जनपद का ही है। पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह से दूरभाष पर वार्ता की और उन्होंने कहा कि अगले माह नवंबर से श्रेणी बी का एचआरए तहसील आंवला की परिधि में आने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मे लगाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना, मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह यादव, जिलाध्यक्ष डॉ नरेश सिंह, ओमकार चौहान, डॉ लाखन सिंह यादव, मुकुल मोहन जोशी, नवनीत कुमार शर्मा, सुधीर कुमार मोहम्मद, मो मुगीज खां, केशव देव, अमर सिंह, रहीम खान, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव