आजमगढ़- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर, महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव नगर के डीएवी महाविद्यालय में स्थानीय इकाई शिक्षक संघ के निर्देशन में नामित चुनाव अधिकारी दुर्गा प्रसाद अस्थाना की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षकों ने फूल-मालाआेंं से बधाईया देते हुए शिक्षक हित के संघर्ष को आगे बढ़ाने की बात कही। चुनाव में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफसर राजाराम यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 धनश्याम सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता डा0 समर बहादुर सिंह व संचालन डा0 ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि शिक्षकों का सबसे बड़ा दायित्व शिक्षण कार्य है। छात्रों की मुस्कान को अपनी मुस्कान समझे और बजरंग बली की तरह कर्म पर भरोसा करें। संघ सूरज के समान होना चाहिए जिससे कठोर मक्खन भी उसके ताप से पिघल जाये। महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव के बावत जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने बताया कि 14 नवंबर 2019 को नगर के डीएवी पीजी कालेज में प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ। जिसके क्रम में 11 बजे से नामांकन के बाद पर्चो की वापसी और मतदान हुआ। जिसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई। मतगणना के उपरांत चुनाव अधिकारी श्री अस्थाना ने बताया कि विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष, डा. रामजीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. राजीव त्रिपाठी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. राहुल सिंह महामंत्री वहीं संयुक्त मंत्री डा. दिनेश व मनोज घोषित किये गये। इसके अलावा कोषाध्यक्ष डा. सरफराज नवाज, प्रांतीय प्रतिनिधि डा. आसिफ कमाल, कार्यालय मंत्री डा. नीरज सिंह को निर्विरोध चुना गया।
जनपद इकाई के महामंत्री डा. इन्द्रजीत व श्रीदुर्गा जी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा. फूलचन्द्र ने विभिन्न जनपदों से आये हुए शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
डा. समर बहादुर सिंह व प्रवेश सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने हित के लिए एक श्रेष्ठ कार्यकारिणी का चयन हुआ है अब इन्हीं के नेतृत्व में पूर्व की भांति शिक्षकों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुचेंगी। इस अवसर विजय कुमार सिंह, डा. प्रवेश सिंह, अजीत प्रताप सिंह, डा. सुनील, डा. पंकज सिंह, डा. मधुबाला राय, डा. रविन्द्र नाथ पांडेय, डा. आरपी कौशल, डा. प्रदीप कुमार सिंह, डा. रामाश्रय शर्मा, डा. रेनू , डा. शिशिर, डा. इन्द्रजीत, डा. जिम्मी, डा. बाबर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़