बरेली। शिक्षक दिवस पर सौ फुटा रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 55 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया।मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और विशिष्ट अतिथि डॉ. एमपी आर्य रहे। सांसद ने कहा शिक्षकों के बिना हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नही कर सकते हैं। वे हमें आत्मविश्वास और साहस प्रदान करते है। जो हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने मे मदद करता है। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि यह दिन हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व को पहचानने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर है। मांडलिक मंत्री केसी पटेल ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण से इतर अन्य कार्यों से दूर रखा जाए। अंत में सभी 55 सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला मंत्री बलबीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार, राजीव शर्मा, प्रेमपाल गंगवार, हरीश गंगवार, सूरज गंगवार, मनोज गंगवार, प्रमोद गंगवार, मोर किशोर, शिवम, सौरभ गंगवार, जगदीश कुमार, देशबंधु, मोहम्मद युनुस आदि उपस्थित रहे। संचालन राखी गंगवार ने किया।।
बरेली से कपिल यादव