बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा और ग्रामीण अंचल में मौजूद सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप के मनाया गया।इस मौके पर हरिति पब्लिक स्कूल, यूनिक मॉडल इण्टर कालेज, श्री गुरु हरिकृपा इंटर कालेज, रेड रोज पब्लिक स्कूल, शास्त्री मेमोरियल स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, हिरा पब्लिक स्कूल, शिवज्ञान जूनियर हाई स्कूल, तारा गर्ल्स स्कूल, न्यू रेडियन्स चिल्ड्रेन अकेडमी मे शिक्षक दिवस के मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करके उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। बाद मे शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने “गुरु वंदन” कार्यक्रम के तहत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, एनडीएस पब्लिक स्कूल, गुरुहरि कृपा इंटर कॉलेज, रेड रोज पब्लिक स्कूल, प्रिटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल मे पहुंच कर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राहुल यदुवंशी, कुलवीर सिंह, संजीव शर्मा, सौरभ पाठक साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव