बरेली। रविवार को शिक्षक दिवस पर एमबी इंटर कालेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के 75 और बेसिक शिक्षा विभाग के भी 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार ने सम्मान बांटे। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों को संयमित जीवन जीने की कला सिखाता है। डा.सर्वपल्ली सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं के प्रेरणा स्रोत हैं। वह स्वयं शिक्षक थे, उन्होंने अपने जन्म दिन को शिक्षकों का सम्मान करेंगे तो मुझे खुशी होगी। उनकी इस इच्छा का सम्मान हम सब करते आ रहे है। मुख्य रुप से प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम मिश्रा, डॉ. एसपी पांडे, बृजमोहन शर्मा, डॉ. कुलदीप विश्नोई, शरदकांत शर्मा, चमन जहां, आराधना सिंह, डॉ. लाखन सिंह, डॉ. राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष चंद्र मौर्य, प्रवक्ता गोविंद दीक्षित, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, क्यारा स्कूल के इंचार्ज प्रमोद कुमार, सूफी टोला प्रथम की शालिनी गुप्ता, सुमन इकबाल, रवि शंकर गौड़, राममूर्ति लाल, प्रिया सक्सेना, यासमीन परवीन, रीतराम, इरफान हुसैन, कैलाश पाठक, मंजू रानी, अर्चना राजपूत, प्रवीणा श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. हरमंदिर सिंह, नईम अहमद, मीनाक्षी जौहरी आदि शामिल रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग से जेडी अजय द्विवेदी, डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए विनय कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव