मुजफ्फरनगर। ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर आज उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सरवट में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाए और सिखाया कि प्रेम, करुणा, सौहार्द, सद्भाव एवं दीन-हीन की सेवा-सहायता करना मानव होने का मूल है व विवेकशील, विचारशील और विज्ञानशील होना ही विकास के सच्चे मानक हैं. शिक्षक ही बच्चों को संस्कारी बना सकते हैं और देश व समाज की तरक्की में अमूल्य योगदान देने का काम करके हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मा. राजपाल सिंह, मा. सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, श्याम लाल शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पं. श्रीभगवान शर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना प्रसाद, सहायक अध्यापिका मीरा सैनी, विकास रानी, शैफाली सिरोही, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी, सहायक अध्यापिका किरण बावरा, नेहा गुलाटी, अनुराधा, खुशनसीब, शिक्षामित्र रीता व नसीमा को भी सम्मानित किया गया है।