शिक्षक गुरू और भाग्य विधाता:नीलरतन पटेल

वाराणसी/जंसा -स्थानीय विकास खंड के देईपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को शैक्षणिक महोत्सव 2018 का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक नीलरतन पटेल उर्फ नीलू ने कहा कि शिक्षक गुरू और भाग्य विधाता होता है।शिक्षा से हमे संस्कार तो मिलता है।रोजगार व व्यवसाय करने का मौका भी शिक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है।शिक्षक विभाग से अवकाश प्राप्त करता है किन्तु समाज से नही।आज भी बहुत शिक्षक है जो अवकाश प्राप्त करने के बाद भी विद्यालयों में बच्चों को संस्कार देते है।बच्चे मिट्टी के घडे के समान है।जिसको गुरू जी दिशा देते है।इस अवसर पर विनोद कुमार उपाध्याय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जिला अध्यक्ष शकल देव सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष,शैलेन्द्र विक्रम सिंह संतोष कुमार सिंह,रविन्द्र, रामा यादव,राजेश्वर सिंह ने भी विचार व्यक्त किया।शैक्षणिक महोत्सव के दौरान इस वर्ष अवकाश प्राप्त सभी ने शिक्षकों को विधायक नीलरतन पटेल उर्फ नीलू ने अंग वस्त्रम,प्रतीक चिन्ह व गीता देकर सम्मानित किया। समारोह में कालिकाधाम के छात्रा दीप्ति सिंह, हुसेना बानो को जिले में द्वितीय व पांचवां स्थान पाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।जब कि खेलकूद में जिले में स्थान बनाने वाले विद्यालयो,ठठरा,बरेमां चित्रसेनपुर, डेहरिया विनायक के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।शैक्षणिक महोत्सव मे हाथी,ठठरा, बरेमा,लोहराडीह, देईपुर,लेडुवाई कपसेठी के बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी।जिसका लोगो ने अवलोकन किया।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *