शिक्षक कर्मचारी वेतन भोगी ऋण समिति लिमिटेड के छठवें अधिवेशन का हुआ आयोजन

नागल/ सहारनपुर- शिक्षक कर्मचारी वेतन भोगी ऋण समिति लिमिटेड के छठवें अधिवेशन का आयोजन बीआरसी भवन नागल पर किया गया ।अधिवेशन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी ने एवं सँचालन डा.सुधीर शर्मा ने किया।मुख्य अतिथि चौधरी राजपाल सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक सहारनपुर ने कहा कि इस सहकारी समिति का गत वर्ष का कारोबार 1 करोड़ 28 लाख का रहा जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। सहकारी संस्थाओं में अन्य संस्थाओं से ज्यादा ब्याज दर दी जाती है। सहकारी संस्थाएं आपकी अपनी संस्थाएं हैं, इनमें जितना लेनदेन होगा, उतना ही आपका लाभांश बढेगा। और इन संस्थाओं में तत्काल ऋण सुविधा भी उपलब्ध है । इन सहकारी समितियों को जिला सहकारी बैंक अपना पूर्ण योगदान उपलब्ध कराएगा । यदि कोई भी समस्या इन समितियों को होती है, तो वह तत्काल उनसे संपर्क करें ।कर्मचारी वेतन भोगी ऋण समिति लिमिटेड नागल के सचिव कृपाल सिंह मलिक ने समिति के आय व्यय हुए का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1 करोड़ 68 लाख की पूंजी समिति के पास है ।समिति को साढे 10% की दर से जिला सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त होता है । उसके परिपेक्ष में समिति अपने सदस्यों को 9:30 प्रतिशत का ब्याज उपलब्ध कराती है । जो कि अन्य संस्थाओं से कहीं ज्यादा है । इतना ब्याज कोई अन्य सहकारी बैंक अथवा निजी बैंक नहीं उपलब्ध कराते। अपनी समिति के पास 9 लाख85 हजार का डिपॉजिट है। इस वर्ष का शुद्ध लाभ 10 लाख85 हजार का लाभांश हुआ है। और 10 लाख86हजार रुपये की इस वर्ष की बचत हैं।कर्मचारी ऋण समिति का 72 लाख 98 हजार का समिति के पास अपना फंड है ।ऋण समिति अपने सदस्यों को 18% लाभांश वितरित करती है। जिला सहकारी बैंक का समिति के साथ अच्छा तालमेल है । इससे हमें ऋण वितरण में दिक्कत नहीं आती। शिक्षकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेन्द्रसिंह ने कहा कि यह कर्मचारी ऋण समिति शिक्षा से जुड़े हुए शिक्षित लोगों की है ।और इनका समाज में एक बड़ा योगदान है। शिक्षक मोमबत्ती के समान होता है ।जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाश दिखाने का काम करता है । शिक्षक का समाज में बड़ा दायित्व होता है ।और जिम्मेदारी के साथ वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है ।आपकी ऋण समिति का कारोबार और उसका लाभांश अच्छा हो, मैं इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा ने भी शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित किया । कार्यक्रम में स्वर्ण सिंह ,अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ,एसपी तिवारी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक नागल यशपाल सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक ,भगवान दास पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी ऋण वेतन भोगी समिति नांगल, सुनील कुशवाहा अध्यक्ष कर्मचारी ऋण समिति, लोकवीर चौहान ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ नागल, समिति के उपाध्यक्ष क्रष्णपाल सिंह नौसरान, डिंपल मलिक ,सिंपल मलिक,अजय कुमार, विपिन चौधरी, युद्धवीर सिंह,अवधेश कुमार शर्मा, रविन्द्र सैनी, रविशंकर, आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *