* एफएलएन पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
* प्रशिक्षक डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, राजेश मौर्य व राजेश शुक्ल ने दिया प्रशिक्षण
बरेली। बीईओ फरीदपुर शीशपाल के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के शिक्षकों का निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय बुनियादी भाषा एवं गणित (एफएलएन) प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीईओ फरीदपुर शीशपाल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रतिभागियों को कहा कि शिक्षक बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं। अपनी छवि को और अधिक परिमार्जित करने हेतु शिक्षक अपने कर्तव्यों का और अधिक ईमानदारी से निर्वहन करें और समाज के सम्मुख एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करें। मुख्य अतिथि शीशपाल ने कहा कि शिक्षक का पेशा अत्यंत पावन और सम्मानजनक है, इसकी गरिमा शिक्षकों को बनाए रखना चाहिए। प्रशिक्षक के रूप में राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, एआरपी मुकेश श्रीवास्तव, केआरपी प्रदीप सिंह यादव, राजेश मौर्य व राजेश शुक्ल ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को भाषा एवं गणित के साथ साथ अंग्रेजी विषय की नवीन पुस्तक संतूर के बारे में विस्तार जानकारी दी।क्षितिज चैहान, अंशु पटेल, शैलजा, मनोज कुसार, अन्जली देवी, क्षमा गुत्ता, बुशरानाज, क्षितिज चैहान, अंशु पटेल, शैलजा, मनोज कुसार, विशाल मिश्र, नंदलाल, पुष्पा, यादवीर, सरिता, उर्मिला देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।