शिकायत के बाद पहुंचा ट्रांसफार्मर, आज 11 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लखनऊ मे ऊर्जा मंत्री से शिकायत के बाद मंगलवार को फतेहंगज पश्चिमी के लोगों को 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर मिल गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के दौरान बुधवार को 11 घंटे का शटडाउन रहेगा। करीब 15 दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी निवासी भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर फतेहगंज पश्चिमी के सबस्टेशन पर पांच की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को ट्रांसफार्मर लगाने की वजह से सुबह 9 से लेकर रात 8 बजे तक फतेहगंज वेस्ट, शाही, कुरतरा, अगरास, टिटौली, सोरहा, जोगीपुर, पनवडिया, रसूला, ठिरिया खेतल, इस्लामनगर, सतुइया समेत अन्य जगह पर शटडाउन रहेगा। जेई सुशील कुमार ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *