शाहदाना वली दरगाह पर ठिरिया से पहुंचा चादरों का जुलूस, की दुआ

बरेली। शाहदाना वली के उर्स के चौथे दिन दरगाह पर चादरों के जुलूस पहुंचते रहे। ठिरिया निजावत खां जामा से चादरों का जुलूस दरगाह पर पहुंचा। दरगाह ताजुश्शरिया से काजी हिंदुस्तान असजद रजा खां की तरफ से जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, समरान रजा, डा. मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मोईन रजा ने दरगाह शाहदाना वली पर चादर व गुलपोशी कर दुआ की। उर्स के दौरान दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां बब्बू मियां ने लोगों से अपील की है कि चादरें डीजे के साथ न लाएं। रविवार को असर की नमाज के बाद चन्द मिया अशरफी ने मिलादे पाक का नजराना बारगाह ए दाना वली मे पेश किया। दूरदराज से आये फनकार निजाम साबरी, कलियर, इरफान सलीम मेरठ, मोबिन नियाजी ने सरकार शाहदाना वली की शान मे कलाम पेश करते हुए कहा मेरी आंखों को आता हो वो जिया दाना वली आपको देखा करूं जलवा नुमा दाना वली आपकी शाने विलायत किया भला जाने कोई आप है कुतूबे बरेली बा खुदा दाना वली। इस मौके पर युसूफ इब्राहिम, गफूर पहलवान, दाना गुफरान खान, दानियाल दाना, सय्यद अकरम दाना, जफर अली खान, गुल्लन खां, रहील, मोइन, फैसला, इस्लाम, रियासत अली, कमर अली, वसी खां, पप्पू खां, मुन्ना घोसी, नासिर खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे सरकार शाहदाना वली के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *