शाहदाना वली की दरगाह से निकाले गए मरीज

बरेली। दरगाह शाहदाना वली में रहने वाले मरीजों को पुलिस-प्रशासन की मदाद से बाहर निकाला गया। यहां बरेली, भरतपुर, रामपुर, पीलीभीत, बहेड़ी, बीसलपुर और शाहजहांपुर आदि के मरीज थे। मरीजो को निकालने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था। बाकी बचे लोगों को दिन में प्राइवेट वाहनों से उनके घरों को भेजा गया। यहां भर्ती लोग दिमागी मरीज थे। इनका झाड़-फूंक से इलाज किया जा रहा था। दरगाह प्रशासन ने कहा कि इन प्राइवेट वाहनों का खर्च उनकी तरफ से उठाया गया। दरगाह के वसी अहमद वारसी ने लोगों से अपील की कि अकीदतमंद कोरोना वायरस की वजह से अभी यहां न आएं। प्रशासन के आदेश पर दरगाह को जायरीन और मरीजों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग अपने-अपने घरों पर रह कर सरकार शाहदाना वली से अपने लिए और पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस से शिफा के लिए दुआ करें।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *