शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को शीघ्र पूरा न करने पर कार्यवाही की दी जिलाधिकारी ने चेतावनी

नकुड़/ सहारनपुर- संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के कड़े तेवर दिखाये।शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को शीघ्र पूरा न करने पर कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी दी। शिकायतों का निस्तारण समय अवधि में ही लिए जाने के निर्देश भी दिए।
ब्लॉक सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर शासन बहुत सख्त है और संपूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा लखनऊ मे होती है इसलिए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन के निर्देशानुसार समय सीमा के अंतर्गत हो जाने के साथ ही निस्तारण के वक्त यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायत का निस्तारण सुसंगत स्पष्ट तरीके से हो यदि कोई कार्य पात्र अपात्र की श्रेणी में आता है तो उसका स्पष्ट कारण भी उल्लेखित किया जाए यह व्यक्ति पात्र हैं तो क्यों और अपात्र है तो क्यो है
भारतीय किसान यूनियन के शिष्टमंडल से मिलते हुए जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र के जिन जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है उन गांव की सूची किसान संगठनों को देते हुए उनसे सहयोग लेते हुए कार्य को संपन्न कराएं ।
इस मौके पर इस्लाम नगर के ग्राम सचिव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे मामले की जांच मौके पर उपस्थित सी डी ओ को सौंपी है।
इस मौके पर चक मार्गो से कब्जा हटवाए जाने विद्युत विभाग के साथ ही राजस्व विभाग नगर पालिका आदि की शिकायतें प्रमुख रही
इस मौके पर कुल 36 शिकायते दर्ज की गई । जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नपा ,सी डी ओ विजय कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव एस डी एम् देवेन्द्र कुमार पांडेय सी ओ अरविंद सिंह पुंडीर तहसीलदार आशुतोष कुमार समेत जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *