बरेली। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब शराब का पौव्वा कर्फ्यू पास की तरह काम करेगा। सरकार की ओर से की गई व्यवस्था यही दर्शा रही है। शाम को सात बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। मगर रात दस बजे तक शराब की दुकाने खोलने की अनुमति दे दी गई है। ऐसे में शाम सात बजे से रात दस बजे तक शराब की बिक्री जारी रहेगी। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू या नाइट कफ्र्यू का पालन कराना पुलिस के लिए भी मुश्किल ही होगा। जबकि वीकेंड लॉकडाउन में भी शराब की दुकाने सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुलेंगी। सरकार की ओर से शराब की दुकानों के साथ ही कैंटीनों और मॉडल शॉप को खोलने की अनुमति दे दी गई है। मगर बार खोलने की अनुमति नही दी गई। लिहाजा सरकार का मानना है कि बार से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। जबकि शराब की कैंटीनो और मॉडल शॉप में शारीरिक दूरी का अनुपालन होना ही संभव नही है जबकि बार मे व्यक्ति दूर बैठ सकता है। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की मंशा से नाइट कफ्र्यू व वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है। जिससे तमाम तरह के कारोबार ठप हैं। बाजार में दुकाने खुलवाने में भी कोरोना गाइडलाइन के पालन की बाद्घता है। मगर शराब की दुकानों, कैंटीनों व मॉडल शॉप में इसका न तो अनुपालन कराया जा रहा है और न ही ऐसी जगहों पर इसका अनुपालन कराना संभव है। कोरोना कर्फ्यू या नाइट कफ्र्यू का अनुपालन कराने में पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस अब इसका पालन कराती है तो शाम सात बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद हो जानी चाहिए। मगर रात दस बजे तक शराब की दुकाने, कैंटीनें व बार के खुलने के बाद पुलिस कफ्र्यू का पालन नहीं करा पाएगी। शराब की दुकानों के खुलने का समय बढने से कोराना व नाइट कफ्र्यू का अनुपालन तो कठिन होगा। मगर इससे शराब की लगने वाली अवैध मंडियों पर लगाम लग जाएगी। दुकाने शाम सात बजे बंद हो जाती थी। इसके बाद शराब की अवैध मंडियां लग जाती थी। जहां से खरीदी गई शराब की कोई गारंटी नहीं होती थी।।
बरेली से कपिल यादव